सियाराम मिश्रा, वरिष्ठ संपादक की रिपोर्ट /वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी की अपील – नई उड़ानों के लिए युवाओं को बनाए ऊर्जावान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गीत बच्चों के साथ गप्पे गोष्टी भी की. अक्षय पात्र के लोकार्पण के अवसर पर बने पंडाल में मोदी इन बच्चों के साथ बैठे. बच्चों में किसी ने स्वागत में ढोल बजेगा तो किसी ने संस्कृत में श्लोक और हिंदी अंग्रेजी कविताएं सुनाई. बच्चों ने यह योगासन का प्रदर्शन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 43 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया शहर के कई लोगों को अक्षय पात्र रसोई सौंपी गई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था और युवाओं पर देश की आजादी के अमृत काल के अमृत संकल्पों का पूरा करने की जिम्मेदारी है. नई शिक्षा नीति उसी तक को ध्यान में रखते हुए लागू की जा रही है. इसमें संस्थानों शिक्षाविदों और युवाओं को सम्मान भूमिका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारसी में शुरू हुए तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा सम्मान के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.