कौशलेन्द्र पाराशर पटना से / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 501 आधुनिक एंबुलेंस हरा झंडी दिखाकर बिहार के सभी जिलों में भेजी, एंबुलेंस में ऑक्सीजन सुविधा के साथ वेंटीलेटर भी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तथा किशोर प्रसाद और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने संयुक्त रुप से 102 एंबुलेंस सेवा के तहत 501 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिहार पहला राज्य है जिसने प्रत्येक प्रखण्ड में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जो आज फलीभूत हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा एम्बुलेंसों के परिचालन से आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा में गुणात्मक सुधार होगा तथा आम लोगों को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय सीमा के अंदर आपातकालीन स्वास्थ्य परिवहन सेवा उपलब्ध होने से काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष अपने सभी पुराने सरकारी 652 एंबुलेंस को बदलकर उनके स्थान पर 1000 नई एंबुलेंस खरीदने का निर्णय लिया था. इसमें 534 लाइफ एडवांस सिस्टम लगे हुए प्रखंड में तैनात रहेंगे. इस प्रकार एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस चिकित्सा कक्ष का कार्य करती रहती है. इसका उपयोग सामान्य रोगियों के परिवहन में भी किया जाता है. बिहार पहला राज्य हर प्रखंड में लोगों को यह सुविधा मिलेगी. मुख्यमंत्री देश कुमार ने कहा कि आज 501 एंबुलेंस को राज के सभी 38 जिलों के लिए प्रस्थान कर दिया गया.