कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली से /जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे आप भारतीयों के दिल में हमेशा रहेंगे – देशभर में शोक की लहर, राजनेताओं ने जताई संवेदना. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरे लिए विश्वास करना कठिन है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे अब नहीं रहे. एक महान राजनेता थे मेरी संवेदना उनके परिवार और जापान की जनता के साथ है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आवे की हत्या की खबर से स्तब्ध हुआ कई वर्षों तक भारत के बेहतरीन दोस्त और शुभचिंतक रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शिंजो अबे की हत्या की खबर से गहरा दुख पहुंचा है. भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयासों को हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिजन समर्थकों और जापान की जनता के प्रति मेरी गहरी संवेदना. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में अधिक निकट मित्र खो दिया. उनके प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में परिश्रम से काम किया हमारी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैंने अपना प्रिय मित्र खो दिया.आबे हमेशा भारत की चिंता करते थे. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पूर्व पीएम शिंजो आबे की हत्या की खबर से मैं स्तब्ध हूं. मैं इस दुख की घड़ी में शिंजो अबे के परिवार और जापान के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं.