पटना, ९ जुलाई। भारत स्काउट ऐंड गाइड फ़ेलोशिप की बिहाई प्रदेश इकाई की आमसभा पटना में आगामी दिसम्बर में आयोजित होगी। यह निर्णय शुक्रवार को, फ़ेलोशिप की राष्ट्रीय महासचिव सीमा राठी की उपस्थिति में, बोधगया के बकरौर स्थित साँची होम रिसॉर्ट्स में, डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में आयोजित राज्य काउंसिल की बैठक में लिया गया। आगामी प्रदेश आमसभा में राष्ट्रीय कार्यसमिति के शीर्ष अधिकारीगण भी उपस्थित होंग़े। तिथि के निर्धारण हेतु प्रदेश फ़ेलोशिप के अध्यक्ष डा अनिल सुलभ और प्रदेश सचिव प्रदीप पाण्डेय को अधिकृत किया गया है।बैठक का आरंभ स्काउट प्रार्थना से हुआ और उसके पश्चात प्रदेश के वरिष्ठ सदस्यों ने श्रीमती राठी, डा सुलभ तथा राजस्थान प्रदेश फ़ेलोशिप के अध्यक्ष विजय मूल राठी को स्मृति-भेंट एवं अंग-वस्त्रम देकर स्वागत किया। श्रीमती राठी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति की ओर से प्रदश अध्यक्ष एवं विभिन्न ज़िलों के अधिकारियों को स्काउट-स्कार्फ़ देकर सम्मानित किया।अपने उदबोधन में श्रीमती राठी ने फ़ेलोशिप की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर हो रही उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए, बिहार फ़ेलोशिप को और अधिक सुदृढ़ होने और सक्रियता बढ़ाने के लिए उत्प्रेरित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से फ़ेलोशिप की सेवाओं और गतिविधियों की जानकरी प्राप्त की तथा मार्ग-दर्शन किया।फ़ेलोशिप के प्रदेश अध्यक्ष डा सुलभ ने कहा कि ‘कोरोना’ के कारण फ़ेलोशिप की गतिविधियाँ अपेक्षित रूप से नहीं हो सकी, किंतु इस अवधि में कोरोना-पीड़ितों की सेवाओं में फ़ेलोशिप के सदस्यों ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने कहा कि आगामी दिसम्बर में होने वाली आम सभा से पूर्व बिहार के सभी ज़िलों में फ़ेलोशिप के गठन-पुनर्गठन के कार्य संपन्न कर लिए जाएँगे।बैठक में पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद और अरवल ज़िलों के अधिकारी उपस्थित हुए, उनमें अवधेश कुमार, शम्भु कुमार, योगेन्द्र पाठक, अविनाश कुमार, रमाकान्त दूबे, सुशील चंद्र तथा आनंद मोहन झा सम्मिलित हैं। बैठक का संचालन राज किशोर पाण्डेय ने तथा धन्यवाद-ज्ञापन देवेंद्र पाठक ने किया।