कौशलेन्द्र पाराशर -पटना /मुख्यमंत्री नीतीश के आदेश से नाराज राजस्व मंत्री रामसूरत राय बोले – मंत्री को यदि स्वतंत्रता नहीं तो मैं मंत्री पद के लिए लालायित भी नहीं. राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा 80 विधायकों की सिफारिश पर किए तबादले. मंत्री रामसूरत ने कहा कि विधायकों का सम्मान करना गलत तभी ऐसा तबादला भी गलत. राजस्व मंत्री ने एलान कर दिया अब जनता दरबार नहीं लगाएंगे. रामसूरत ने कहा कि जनता की समस्याओं को नहीं सुनेंगे. राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी चाह रहे हैं कि रामसूरत जाएं सच्चाई है वे राजस्व विभाग और भू माफियाओं का कब्जा है. मंत्री रामसूरत राय ने जोर देकर कहा कि एनडीए विधायक दल की बैठक में उठाया मुद्दा विधायकों की कोई नहीं सुनता मैंने उनकी सुनी. मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का विशेष अधिकार है वह जब चाहे समीक्षा कर सकते हैं. अपना समीक्षा होगी और उसमें सारी बातें सामने आ जाएगी. नाराज राजस्व भूमि सुधार मंत्री गम सूरत राय ने कहा कि जून में मंत्री को ट्रांसफर करने का अधिकार है अगर यह अधिकार नहीं तो जनता के बीच जाना बेकार है.