कौशलेन्द्र पाराशर – भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद देवेश कुमार अपने करीबी डॉक्टर मित्र संजय चौधरी का मदद करने पहुंचे थे थाना. पाटलिपुत्र थाना ने उनका भी ले लिया ब्लड सैंपल. विधान परिषद देवेश कुमार ने कहा कि मैं डॉ.संजय चौधरी के यहां पेसेंट भेजता हूं. मेरे करीबी डॉक्टर हैं. अटल पथ पर हादसे की खबर के साथ वे गार्ड के साथ वहा पहुंच गए. जिस गाड़ी में डॉक्टर साहब के गाड़ी के साथ टक्कर लगा था उस चालक से मेल मिलाप करवा कर वापस चले गए. थोड़ी देर बाद डॉक्टर संजय चौधरी ने फोन किया कि पुलिस उन्हें लेकर पाटलिपुत्र थाने चली आई है. डॉक्टर संजय चौधरी मेरे करीबी है इसलिए मैं थाने पहुंचा. वहा थाना प्रभारी ने मेरा मेरा ब्लड सैंपल भी करवाया. रिपोर्ट आने पर सच्चाई पता चल जाएगा. विधान परिषद देवेश कुमार समस्तीपुर के पूसा थाना अंतर्गत मोहम्मदपुर देवापार के रहने वाले हैं. तत्कालीन जांच में विधान परिषद के शराब नहीं पीने की पुष्टि हुई. उन्हें पाटलिपुत्र थाने से निजी मुचलके पर छोड़ा गया. वही डॉक्टर संजय चौधरी को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने डॉक्टर संजय को शराब के नशे में देखी और थाने ले आई. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें विधान परिषद के साथ डॉक्टर के साथ होने का दावा किया गया. कंट्री इनसाइड न्यूज़ ग्रुप वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.