प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /पटना के गांधी मैदान में दो साल बाद हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज पढ़ी, मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दी बकरीद की शुभकामनाएं.देशभर में मुहब्बत और कुर्बानी का त्योहार बकरीद मनाया जा रहा है।राजधानी पटना में भी हजारों की संख्या में नमाजियों ने नमाज पढ़ी। राजधानी पटना के गांधी मैदान में दो साल के बाद इस बार नमाज अदा की गई है।वहीं बकरीद को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाएं चाकचौबंद दिखी । कोरोना की वजह से 2 वर्षों बाद गांधी मैदान में अभी इस तरह का कार्यक्रम पर प्रतिबंध था. अब 2 वर्ष बाद ईद की नमाज अदा की गई. इसको लेकर ईद कमेटी और पटना जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. वहीं कई तरह की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से किया गया था. बकरीद को लेकर पटना जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पहले ही कर ली गई. गांधी मैदान में नमाजियों का आगमन पैदल किसी भी गेट से होगा और बहन के साथ आने वाले नमाजियों के वाहनों का प्रवेश संख्या 5 7 10 से होने की तैयारी रही. ईद उल अजहा की कुर्बानी की ईद होती है. बकरीद पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए थे. पूरे बिहार में बकरीद को धूमधाम से मनाया जा रहा है. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने दी बकरीद के लिए शुभकामनाएं.