उमर फारुख की रिपोर्ट /लातेहार जिला के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बकरीद का त्यौहार। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोकाल के कारण दो वर्ष बाद मुस्लिम धर्म के लोंग एक साथ ईदगाह में नमाज अदा कर,एक दूसरे से गले मिलकर हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्यौहार मनाया। इमाम मोहम्मद अताउल्लाह के द्वारा ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई। नमाज के बाद लोंग अपने घर जाकर बकरे की कुर्बानी दी और एक दूसरे के घर शिरनी के तौर पर पहुंचाया। बताते चलें कि यह बकरीद का त्यौहार बलिदान का त्यौहार है इसमें मुस्लिम धर्म के लोंग बकरे की कुर्बानी देकर परवरदिगार को खुश करते हैं। इस मौके पर प्रखंड पुलिस प्रशासन गस्ती लगाते देखे गए। शांति और अमन से त्योहार मनाने पर मुस्लिम धर्म के लोगों को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार,अंचलाधिकारी आफताब आलम,प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला,थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने शुभकामना के साथ बधाई दी। वही पुलिस प्रशासन द्वारा मुस्तैद रहने के लिए मुस्लिम अंजुमन के सदर हाजी मोहम्मद शब्बीर,सेक्रेटरी मौलाना जियाउल्लाह,हाजी मोतिउर रहमान,नेजाम कुरैशी,मनान कुरैशी सहित कई मुस्लिम धर्म के लोगों ने बधाई दी है।