निखिल दुबे की रिपोर्ट / एसएन वैद्य ने लोगो से अपील करते हुए स्वच्छता के लिए समय देने की की कही बात। चंपा अरण्य की भूमि के नाम से प्रख्यात और महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण की धरती पर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत ,समृद्ध भारत अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए मोतिहारी में इंडियन ऑयल के चेयरमैन एसएन वैद्य और जिलाधिकारी मोतिहारी सहित स्कूली बच्चों के साथ साइकल रैली निकाली और फिट इंडिया के संदेश के साथ साथ स्वच्छ भारत के निर्माण में लोगो के योगदान के लिए आह्वान किया ।स्कूली बच्चों ने अहले सुबह इंडियन ऑयल के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में भाग लिया और पांच किलोमीटर तक साइकल चलाते हुए गांधी संग्रहालय पहुंचे।इस कार्यक्रम के विषय में एसएन वैद्य ने बताते हुए कहा की बच्चे देश के भविष्य है और आज इन बच्चो में स्वच्छता का बीज बोया जा रहा है जो आगे जाकर भारत को स्वच्छ रखने में मदद करेगा और स्वच्छता के लिए जागृति फैलाने में मदद करेगा वही जिलाधिकारी मोतिहारी ने इंडियन ऑयल के इस अभियान और स्वच्छता पखवाड़ा के लिए एसएन वैद्य को धन्यवाद करते हुए कहा की यह अभियान लोगो में जागरूकता पैदा करेगा और लोगो में स्वच्छता के प्रति जागृति फैलेगी।कार्यक्रम में भाग ले रही स्कूली बच्ची ने लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।