कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को पटना आ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में भाग लेंगे। 12 जुलाई की शाम 5:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे।प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर बिहार विधान सभा में एक बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया की प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर नवनिर्मित शताब्दी स्मृति स्तम्भ का लोकार्पण करने के साथ विधानसभा संग्रहालय और अतिथि गृह की आधारशिला भी रखेंगे। मोदी 100 औषधीय पौधे वाले एक उद्यान का शताब्दी स्मृति उद्यान के रूप में नामकरण करेंगे। प्रधानमंत्री “इतिहास के झरोखे से जानिये अपनी विरासत को” नामक पुस्तक जिसमे प्रथम से सत्रहवीं बिहार विधानसभा का सफरनामा है का लोकापर्ण करेंगे।वही पटना जिला प्रशासन ने भी प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से चिड़ियाघर और इको पार्क को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।