प्रियंका भारद्वाज -पटना, 13 जुलाई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार विधानसभा के शताब्दी समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष ने अपनी अशिक्षा के कारण बिहार का भद पिटवा दिया उन्होंने कहा जिस राज्य के नेता प्रतिपक्ष एक लिखा हुआ भाषण को भी सार्वजनिक मंच पर पढ़ नहीं सकते हैं। तो आप सोच सकते हैं वह कितने गुणवान होंगे और उनकी कार्य करने की क्षमता क्या होगी। उनका कार्य करने का स्टाइल क्या होगा, वह किन पर निर्भर रहेंगे और उनकी पार्टी की क्या दुर्दशा होगी।आगे उन्होंने कहा की आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मैं नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव जी को शिक्षा देने वाले गुरु को नमन करता हूं, कि आप उनको इस उच्च कोटि का शिक्षा दिया है, जिसके चलते वे एक पन्ना का अपना लिखा हुआ भाषण को भी पढ़ नहीं सकते हैं मैं इसके लिए आपको सादर नमन करता हूं।