शिप्रा की रिपोर्ट /बोकारो की पिंडराजोरा थाना छेत्र अंतर्गत कांड्रा में एन एच 32 पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक इंडियन ऑयल का गैस टैंकर पलट जाने से उसके अंदर दबकर एक युवक की मौत हो गई है और टेंकर का चालक बुरी तरह से घायल है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह टैंकर काफी स्पीड से आ रही थी और अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दबकर एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत तथा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह पूरे दलबल के साथ पहुंचे जहां 4 घंटे के रेस्क्यू के बाद टैंकर को हटाया गया और उसमें दवे व्यक्ति के शव को बाहर निकाला जा सका एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि ट्रक चालक शराब के नशे में था जो पुरलिया की ओर से आ रही थी और चास की तरफ जा रही थी का कांड्रा के नजदीक टैंकर ने पहले तो गाय को टक्कर मेरी फिर एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें यहां के स्थानीय युवक बुधन गोप की टैंकर के अंदर दब के मौत हो गई है वही टेंकर के चालक को गंभीर अवस्था में बोकारो के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है शव को निकालने में देरी हुई क्योंकि जो क्रेन लगाई गई थी वह इतनी वजनी टैंकर को उठाने में कामयाब नहीं हो सकी जिसके लिए अलग से भी दो क्रेन लगानी पड़ी जिसके बाद टैंकर सीधा किया जा सका एसडीओ ने कहा कि मृतक के परिजनों को जो सरकारी प्रावधान है उसके तहत मुआवजा दिया जाएगा वहीं इस घटना के बाद सड़क पर हजारों की भीड़ घंटों बनी रही इससे घंटो जाम की स्थिति बनी रही जिसे अब घंटो रेस्क्यू के बाद आवागमन को सुचारू कर दिया गया.