सौरभ निगम -जालौन से / प्रधानमंत्री मोदी का देश की जनता को संदेश – देश में मुफ्त की योजना को बंद करना होगा. धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित किया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे. प्रधानमंत्री ने देश से रेवड़ी संस्कृति को समाप्त करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुफ्त की योजनाओं से देश कमजोर हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड को लेकर अभी तक एक चुनौती बाकी है. अभी हम हर घर को शुद्ध पेयजल पहुंचाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार इस पर बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं. इससे महिलाओं को लाभ होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का हर कोना नया सपना बनकर तेज गति से दौड़ने को तैयार है. छोटे-छोटे शहरों को भी हवाई जहाज से जोड़ा जा रहा है. इसे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में ही राधा और मर्यादा के लिए विकास की धारा बह रही है. वर्तमान में चल रही योजनाएं कितनी सुविधाएं दे रही है बल्कि देश को भविष्य गढ़ रही है. उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया आयाम.
