कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली से / राष्ट्रपति चुनाव के दौरान संसद भवन में उत्सव का माहौल रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले वोट किया. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व्हील चेयर पर वोट डालने पहुंचे. राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए संसद भवन में विशेष व्यवस्था किया गया था. संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ था. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सांसदों में काफी उत्साह नजर आया. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ राष्ट्रपति मतदान के लिए वोट डाला. राष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार के जवाब में प्रभावशाली उम्मीदवार नहीं उतार पाया विपक्ष. पूरे विपक्ष में सूझबूझ और एकजुटता की भारी कमी दिखी. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी में भी सेंधमारी कर गया एनडीए. असम में 20 कांग्रेस विधायक ने मुर्मू का समर्थन किया. झारखंड में शरद पवार की पार्टी ने के विधायक ने भी दिया वोट. उड़ीसा के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मैंने मतदान किया. क्योंकि उड़ीसा की बेटी है और मैं भी उड़ीसा वासी हूं.