सौरभ निगम -दिल्ली से / उपराष्ट्रपति पद के लिए जगदीप धनखड़ ने नामांकन भरा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी दिग्गज नेता रहे मौजूद. नामांकन करवाने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सभी प्रमुख नेता रहे मौजूद. उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं देश के लोकतांत्रिक मूल्य को आगे बढ़ाने का हमेशा प्रयास करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वह एक शानदार और पहले उपराष्ट्रपति साबित हुए हैं. उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने लोकसभा के महासचिव के कक्ष में नामांकन पत्र दाखिल किया है. जगदीप धनखड़ के नामांकन के समय जदयू के राजीव रंजन सिंह बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा, असम गण परिषद के बीरेंद्र, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.