धीरेन्द्र वर्मा दिल्ली से /PM नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए जाने वाले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की, शॉटपुट पैरा एथलीट शर्मिला से बात कर प्रधानमंत्री मोदी हो गए भाऊक.34 साल की उम्र में शॉटपुट खेल शुरुआत करने वाली हरियाणा की शर्मिला ने दो साल के अंदर ही गोल्ड मेडल जीत लिया था. इस पर मोदी ने उनसे पूछा कि हमें भी बताइए यह चमत्कार कैसे और किसकी प्रेरणा से हुआ है. शर्मिला ने प्रधानमंत्री को अपने दर्द और स्ट्रगल की कहानी सुनाई.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए जाने वाले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कुछ प्लेयर्स से उनका हाल जाना और उनकी कहानी के बारे में बात की.हरियाणा राज्य की शॉटपुट पैरा एथलीट शर्मिला से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की. शर्मिला थोड़ी भावुक हुईं और उन्होंने मोदी को अपनी दर्दभरी आपबीती सुनाई. शर्मिला ने बताया कि कैसे छोटी उम्र में शादी हुई और प्रताड़ित होने के बाद यहां तक मेहनत से किस तरह पहुंचीं. हरियाणा के रेवाड़ी में रहती हूं. मेरे जीवन में बहुत बड़े तूफान आए हैं. मुझे बचपन से खेलने का शौक था, लेकिन मुझे मौका नहीं मिला था, मेरा परिवार गरीब था- मां ब्लाइंड थीं. हम तीन बहनें और एक भाई हैं, मेरी छोटी उम्र में शादी कर दी गई थी. मेरे पति ने भी मुझ पर काफी अत्याचार किए- मेरी दो बेटियां है. दोनों भी स्पोर्ट्स में हैं.हम तीनों मां-बेटी पर बहुत अत्याचार हुए, तब मेरे माता-पिता मुझे अपने घर ले आए, मेरे माता पिता ने बड़ी मदद की.