अभिषेक सिंघानिया की रिपोर्ट / फिर एक बार विपक्ष धड़ाम से गिर गया. एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर मीटिंग में ममता बनर्जी को नहीं बुलाई जाने से नाराज ममता ने जगदीप धनखर को समर्थन करने का ऐलान कर सकती हैं सूत्रों का कहना है.उपराष्ट्रपति चुनाव में पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी राज्य के राज्यपाल और NDA के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का समर्थन कर सकती हैं। तृणमूल कांग्रेस के शिर्ष नेताओं ने इसकी पुष्टि की है। पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी कल यानी 21 जुलाई को पार्टी के सांसदों के साथ बड़ी बैठक करने वाली हैं। उसी दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के लिये चुनाव में समर्थन को लेकर बड़ा निर्णय लिया जाना है। पिछले हफ्ते उत्तर बंगाल में GTA के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाने पहुंचे राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल राजभवन में ममता बनर्जी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा को बुला कर चाय पिलाई थी।पूर्व में ही BJP द्वारा उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के बारे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जानकारी दे दी गई थी।NDA के दूत के तौर पर हेमंत विश्व शर्मा वहां पहुंचे थे और ममता बनर्जी को इस बारे में जानकारी देकर उनकी सहमति मांगी थी। साथ ही उन्होंने तृणमूल सुप्रीमो से धनखड़ के समर्थन की गुहार भी लगाई थी। विपक्ष ने जगदीश धनखड़ के खिलाफ साझा उम्मीदवार के तौर पर मार्गरेट अल्वा का नाम घोषित करने से पहले CM ममता बनर्जी से कोई राय नहीं ली है।NCP प्रमुख शरद पवार के घर आयोजित हुई 17 विपक्षी पार्टियों की बैठक में भी तृणमूल का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं रहा और ना ही मार्गरेट के नामांकन के समय पार्टी का कोई प्रतिनिधि पहुंचा। स्पष्ट है कि CM ममता बनर्जी विपक्ष के उम्मीदवार के साथ जाने वाली नहीं हैं।