प्रिया सिन्हा -दिल्ली / कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी” ED “ने की पूछताछ- दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन ,25 जुलाई को दोबारा बुलाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने करीब 2 घंटे पूछताछ की. पूछताछ के बाद सोनिया गांधी को पुनः 25 जुलाई को आने को कहा गया. सोनिया गांधी जेड प्लस सुरक्षा घेरे में ईडी के मुख्यालय पहुंची. इस दौरान उनके बेटे और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बेटी प्रियंका गांधी साथ में मौजूद रहे. प्रियंका गांधी को देखभाल के लिए वही ठहरने की अनुमति भी दी गई. सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया. हिरासत में लिए गए शशी थरूर अशोक गहलोत सचिन पलनितकर की मूर्ति और सैकड़ों लोग शामिल रहे. दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने भी रोकने का प्रयास किया. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि यह केंद्र सरकार का बेजा इस्तेमाल है. केंद्र सरकार को इस तरह बदले की भावना से काम नहीं करना चाहिए. कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि 1 दिन मेरा भी समय आएगा.