प्रियंका भारद्वाज -पटना से /मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने “ब्रह्मेश्वर नाथ” मंदिर के सौंदर्यीकरण का किया शुभारंभ,रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को” रघुनाथपुर स्टेशन” का नाम बदलने के लिये लिखा पत्र.मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बक्सर में बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।CM ने कहा मंदिर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के पूरा होने से श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री से कहा कि आपको अवगत कराना चाहता हूं कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर भगवान शिव की अति प्राचीन और पौराणिक मंदिर है. ऐसी मान्यता है कि भवन ब्रह्मा ने इस मंदिर की स्थापना की थी. मंदिर के निकट ही रघुनाथपुर स्टेशन है वहां के लोगों की इच्छा रही है कि बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के नाम पर मंदिर का नामकरण कर दिया जाए. इसलिए राज्य सरकार अनुशंसा करते हैं कि रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ रेलवे स्टेशन किया जाए. मुकेश कुमार ने कहा कि 2005 में सरकार में आने से पहले हम वहां सभी जिलों का दौरा कर रहे थे उस समय सावन का महीना था. हमने देखा कि जिस रास्ते से लोग पैदल कांवर लेकर जा रहे हो काफी कठिन रास्ता है. हम जब सरकार में आए तो वहां 80 किलोमीटर कठिन रास्ते को सुगम बनाया. अब शिव भक्तों को पैदल चलने में काफी सहूलियत होती है. कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद,पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मौजूद रहे.