शिप्रा जमुआर / मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की घोषणा- झारखंड में एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हम जरूर वनमहोत्सव मना रहे हैं मगर हमें हर दिन जल जंगल जमीन को संरक्षित रखने का संकल्प लेना चाहिए. तभी इंसान रहेगा और सभी आदिवासी समृद्ध रहेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि राज्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग अगर अपने घर के कैंपस में पौधे लगाकर उसका संरक्षण करते हैं तो उन्हें प्रत्येक पेड़ पर 5 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. जब तक वह कैंपस है घर के परिसर में पौधे का संरक्षण किया जाएगा तब तक फ्री बिजली मिलती रहेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 73 वे वन महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि समय रहते जल जंगल और जमीन को नहीं सह सके तो एक दुखद होगा. ऐसे में सभी संकल्प लें कि राज्य को हरा भरा बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि गेंद आया गुलाब जैसे पौधों का नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र में घर के कैंपस में फलदार और छायादार वृक्षों के पौधों को लगाने व संरक्षित करने पर फ्री बिजली दी जाएगी.