प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /छपरा सारण /बिहार के सुदर्शन पटनायक के रूप में चर्चित अशोक अपने बालों से बनी कलाकृतियों के लिए जाने जाते हैं और यह बालू पर कई आकर्षक प्रतिमा बनाकर लोगों का दिल जीत चुके हैं और इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है। कई राजनेताओं और ज्वलंत विषय पर बालू से यह अपने हाथों से प्रतिमाएं बनाया हैं ।और यह एक अच्छे तैराक भी माने जाते हैं इसके साथ ही यह कला पंक्ति नाम का एक आर्ट स्कूल भी चलाते हैं जिसमें डांसिंग औरआर्ट की शिक्षा दी जाती है। अशोक के नाम एक और रिकॉर्ड है अशोक हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सरयू नदी के गहरे पानी में 50 फीट का लंबा तिरंगा ध्वज फहराते हैं।अशोक ने देश के 15 राष्ट्रपति चुने जाने पर द्रौपदी मुर्मू को यह सैंड आर्ट समर्पित किया है उन्होंने बालू पर देश के 15 राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू का बालू से चित्र बनाया है वही छपरा के रहने वाले और बिहार के सेंडल टेस्ट के रूप में चर्चित अशोक को कई बार लोगों की जान बचाने के लिए पुरस्कृत भी किया गया है गौरतलब है कि सैंड आर्ट बनाने के लिए उड़ीसा के सुदर्शन पटनायक जाने जाते है.