प्रिया सिन्हा -दिल्ली से / मोदी सरकार का बड़ा फैसला- राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू की तस्वीर और संदेश हजारों पंचायतों में लगेगी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को देशभर में आदिवासियों के बीच पहुंचाया जाएगा ताकि पिछड़े गरीब व वंचित समुदाय में नई चेतना और आगे बढ़ने की नई प्रेरणा हासिल हो सके. इसके लिए देश के साथ हजार से ज्यादा आदिवासी बहुल इलाकों के पंचायतों में राष्ट्रपति की तस्वीर लगाई जाएगी. गांव में यह अभियान देखना स्तर पर चलाया जाएगा जिससे सरकार भाजपा और अन्य संगठन भी शामिल रहेंगे. देश में लगभग 10 करोड आदिवासी आबादी है जो की कुल आबादी की 9फीसदी है.