कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / गजवा- ए -हिंद और PFI से जुड़े फुलवारीशरीफ मॉड्यूल की एनआईए जांच तेज. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पटना पुलिस से किस से जुड़े सभी कागजात को ले लिया. फुलवारीशरीफ आतंकी मॉड्यूल की जांच एनआईए ने पूरी तरह से अब तेज कर दी है. एनआईए की टीम ने फुलवारी शरीफ थाना पहुंची और इससे मनिंदर सिंह के साथ केस से जुड़ी तमाम जानकारियों पर बातचीत किया. PFI कमीशन भी 47 साल के लड़के परीक्षा देने के मामले में रिमांड पर दिए गए मोहम्मद जलालुद्दीन खान और लखनऊ में पकड़े गए एडवोकेट नूरुद्दीन से पूछताछ में NIA भी शामिल रही है. सीनियर एसपी रैंक के अफसर के नेतृत्व में आई एनआईए की टीम सोमवार को फुलवारी थाने पहुंची और थाना प्रभारी से बहुत देर तक बातचीत किया. फुलवारी थाना प्रभारी ने जब्ती सूची और अध्ययन केस डायरी एनआईए को सौंप दी. पटना के एसएसपी और एनआईए की टीम में शाम को बैठक भी हुई. इसमें अनुसंधान के पहलुओं को साझा किया गया. पटना एटीएस की टीम ने भी एनआईए के अफसरों से बातचीत की. जलालुद्दीन और नूरुद्दीन को जेल भेज दिया गया. पटना पुलिस ने 48 घंटे तक लगातार उनसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया था. पटना के फुलवारी में देश में हिंसा और नफरत की रची गई बड़ी साजिश का खुलासा होने के बाद इस मामले पर दो एफ आई आर दर्ज कर एनआईए की टीम ने अनुसंधान अब तेज कर दिया है.