सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो /” राष्ट्रीय युद्ध स्मारक” पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “करगिल विजय दिवस” के मौके पर देश के वीर सपूतों को किया नमन, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी रहे साथ में मौजूद. भारतीय सेना के करगिल के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में करीब 3 महीने तक चले भीषण युद्ध के बाद जीत की घोषणा करते हुए 26 जुलाई 1999को ऑपरेशन विजय का सफलता का ऐलान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नेतृत्व में लड़ा गया था कारगिल युद्ध. करगिल युद्ध में 500 से अधिक भारत के जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान पर भारत की जीत को याद करते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मां भारती की आन बान शान का प्रतीक है करगिल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि मातृभूमि की रक्षा में प्रकरण के प्रकाशित करने वाले देश के सभी साथी सपूतों को मेरा शत-शत नमन. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश की रक्षा के लिए बेहद कठोर परिस्थितियों में बहादुरी से लड़ते हुए सशस्त्र बलों के जवानों को सराहना की.