शिप्रा जमुआर की रिपोर्ट /पाकुड़।डीटीओ पाकुड़ ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक के बाद डीसी पाकुड़ के निर्देश के बाद बीजीआर कोल अनलोडिंग प्वाइंट पाकुड पर मारा छापा,कई कोयला लादे हाइवा की हुई जांच, सभी हाईवा में अपनी क्षमता से ज्यादा ओवरलोड कोयला लदा हुआ पाया गया, अभी गाड़ी मालिक एवं कोल खनन कंपनी बीजीआर के ट्रांसपोर्टरों को इस संबंधित नोटिस भेजा जाएगा।इतना ही नही कई कोयला से लदे वाहनों पर कोयला को ढकने के लिए त्रिपाल भी नही पाये गये।डीटीओ संतोष कुमार गर्ग के साथ नगर थाना पुलिस भी थी, दर्जनों गाड़ियों की जांच हुई सभी गाड़ियों में ओवरलोड कोयला पाया गया। गाड़ी के चालकों से कोयला और गाड़ी सम्बन्धित कागजाद मांगने पर चालकों द्वारा प्रस्तुत नही किया जा सका।डीटीओ परिवहन नियमो की अनदेखी को लेकर डेढ़ दर्जन हाइवा के मालिकों को नोटिश जारी करते हुए वाहनों से सम्बंधित कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश वाहन मालिकों को दिया है।जैसे ही डीटीओ पुलिस बल के साथ लोटामारा रेलवे साइडिंग छापेमारी करने पहुंचे हड़कम मच गया।कुछ चालक कोयला से लदे वाहनों को छोड़कर भाग खड़े हुए। डीटीओ गर्ग ने बताया कि बिना मांइनिंग चलान ,ओवर लोडिंग सहित पर्यावरण नियमो की अनदेखी आदि को लेकर कोयला से लदे अठारह हाइवा के मालिकों को नोटिश जारी किया गया है।सभी से जुर्माना बसूला जाएगा।