लुधियाना, निखिल दुबे : साहनेवाल थाने पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी दौरान ऐसे गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है, जो आइलेट्स के पेपर में ब्लूटुथ के जरिये नकल करवाते थे। पुलिस ने इनसे ब्लूटुथ और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि आरोपित परीक्षा में नकल करवाने के लिए परीक्षार्थियों से तीन से पांच लाख रुपये लेते थे। पुलिस ने आरोपितों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड लिया है। पकड़े गए तीनों युवक मोगा के हैं। गिरोह का मास्टरमाइंड मुक्तसर में आइलेट्स सेंटर चलाता है और वह फरार है।
एडीसीपी सुहेल कासिम मीर ने बताया कि साहनेवाल के एसएचओ इंसपेक्टर अमनदीप सिंह को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आइलेट्स का पेपर दिलाने में विद्यार्थियों की सहायता करते हैं। इस पर एसएचओ साहनेवाल तथा चौकी इंचार्ज कंगनवाल ने नाकाबंदी के दौरान दिलबाग सिंह निवासी गांव रोडे मोगा, हरसंगीत सिंह निवासी संगतपुरा व जसप्रीत सिंह संगतपुरा मोगा को काबू किया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का मास्टरमाइंड मुक्तसर साहिब का गुरभेज सिंह है। गुरभेज श्री मुक्तसर साहिब में मास्टर्स आइलेट्स एवं इमीग्रेशन के नाम से सेंटर भी चलाता है। आरोपित आइडीपी इंटरनेशनल कंपनी हेड आफिसर गुरुग्राम की ओर से ली जाती आइलेट्स की परीक्षा का प्रश्नपत्र परीक्षा हाल से मंगवा लेते थे और प्रश्नों के उत्तर विद्याथिर्यों को फोन पर नोट करवाते थे। पुलिस ने इनसे पांच मोबाइल फोन, सात ईयर फोन और पांच इलेक्ट्रिक सिम डिवाइस बरामद किए हैं। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ थाना साहनेवाल में मामला दर्ज किया है।