सौरभ निगम की रिपोर्ट /मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंकीपॉक्स और कोविड-19 के बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने का दिया निर्देश. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने मंकीपॉक्स को लेकर बैठक में निर्देश दिया. CM ने सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी से कहा की कोविड से बचाव के लिये बूस्टर डोज लगवाएं। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आम जन को जागरूक करें। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को सही जानकारी दी जाए। विविध मीडिया माध्यमों का सहयोग लिया जाना उचित होगा।CM ने दिया आदेश पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिकाधिक उपयोग करें.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के कुछ हिस्सों में मंकीपॉक्स संक्रमण के बढ़ते केस को देखते हुए प्रदेश में विशेष सावधानी बरती जाए। इसके लक्षण, उपचार और बचाव आदि के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन और भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार आमजन को सही और समुचित जानकारी देते हुए जागरूक किया जाए।प्रदेश स्तरीय स्वास्थ्य सलाहकार समिति से परामर्श करें।CM योगी ने निर्देश दिया कि कोविड अस्पतालों में न्यूनतम10 सीट केवल मंकीपॉक्स से प्रभावित मरीजों के लिए आरक्षित रखे जाएं।CM योगी ने अफसरों के साथ बैठक में कई अहम निर्देश दिए.