उमर फारूक -कलकत्ता मुख्य ब्यूरो / भारतीय जनता पार्टी नेता और बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल के 38 विधायकों के संपर्क में होने की बात कही, मचाया सनसनी. पश्चिम बंगाल में पिछले साल हुए विधानसभा के चुनाव में बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती स्टार प्रचारक रहे हैं. कोलकाता में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि कम से कम 38 विधायक हमारे संपर्क में हैं. उसमें 130 व्यक्तिगत रूप से मेरे संपर्क में है. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि 18 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और अभी और कुछ राज्यों में झंडा फहराया जाएगा. अगर आज भी राज्य में स्वतंत्र चुनाव हो तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है. पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यों वाली विधानसभा में फिलहाल 75 विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम विरोधी होने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि आमिर खान -शाहरुख खान- सलमान खान तीनों मुस्लिम फिर भी बीजेपी शासित राज्य में करते हैं अपने फिल्मों से ज्यादा कमाई. अगर भारतीय जनता पार्टी सच में मुस्लिम विरोधी होती तो शाहरुख खान आमिर खान और सलमान खान इतनी कमाई नहीं करते.