कलकत्ता / मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अर्पिता मुखर्जी -मंत्री पार्थ चटर्जी मामलों को लेकर कहा – मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शिक्षक भर्ती घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि इसका मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए. मुख्यमंत्री मंदिर जाने की अदालत द्वारा किसी का दोषी ठहराए जाने के बाद ही दंडित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कहा कि जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का राजनीतिक दलों को बदनाम करने की साजिश किया जाना ठीक नहीं है. विपक्षी नेताओं के साथ-साथ उद्योग पतियों को भी सत्तारूढ़ भाजपा के इशारे पर एजेंसी द्वारा धमकाया जा रहा है.
