प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो / केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा-BSNL के लिए 1.64 लाख करोड़ से ज्यादा मंजूर. बीएसएनएल के सेवा बेहतर करने के साथ बैलेंस शीट सुधारी जाएगी. साथ ही केंद्र सरकार ने कैबिनेट की मंजूरी बीबीएनएल को लिए भी दे दी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीएसएनएल की आर्थिक सेहत सुधारने के लिए 1. 64 लाखों करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय मंत्री श्री वैष्णव ने कहा कि पहला बीएसएनएल की सेवाओं को बेहतर बनाना दूसरों से बैलेंस शीट को सुधारने और तीसरा बीएसएनएल की फाइबर के जरिए पहुंच को दूर तक ले जाना है. इसका इस्तेमाल इन तीनों ही देशों को हासिल करने में किया जाएगा. साथी सरकार बीएसएनल को क्रांति बांड के जरिए बैंक कर्ज चुकाने में मदद करेगी. बैलेंस को ठीक करने के लिए 33 लाखों रुपए के कर्ज पहले से इक्विटी में बदला जाएगा.