लुधियाना, निखिल दुबे : स्वास्थ्य विभाग ने शहरवासियों को ‘स्वच्छ पेयजल उपलब्ध’ करवाने के नगर निगम के दावों को ध्वस्त कर दिया है। जुलाई में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न इलाकों में लिए पानी के सैंपल जांच में फेल पाएं गए हैं। पानी के सैंपलों में शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले घातक बैक्टेरिया मिले हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक बैक्टीरिया वाला पानी पीने से स्वास्थ्य संबंधी कई गंभीर समस्याएं होने का खतरा रहता है। यह सैंपल 15 से 20 जुलाई के बीच खरड़ स्थित स्टेट पब्लिक हेल्थ लैब में जांच के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने डीसी, निगम कमिश्नर और पब्लिक हेल्थ विभाग को सैंपल फेल होने की रिपोर्ट भेज दी है।
इन इलाकों के सैंपल फेल
हंबड़ा रोड पर पड़ते एमआइजी पिंक फ्लैट, अमृत कालोनी, पंच पीर रोड, जनक मार्केट, बाड़ेवाल रोड स्थित राजोरी गार्डन से नगर निगम टैप से लिए गए दो सैंपल फेल हो गए हैं। वहीं ढंडारी खुर्द के प्रेम नगर से लिए गए पानी के दो सैंपल फेल हुए हैं। इससे पहले 200 सरकारी स्कूलों से पानी के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 70 फेल पाए गए थे।