प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रपत्नी कहने पर कहा- मुझे फांसी पर लटकाना है तो लटका दो मैं इन पाखंडियों से माफी नहीं मांगूंगा. कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुझसे गलती हुई है मैं राष्ट्रपति से मिलकर माफी मांग लूंगा. एक शब्द से गलती निकला बंगाली हूं हिंदी अच्छी नहीं है गलती मानता हूं राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है उनसे मिलूंगा. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की तैयारी में है इसके तहत सोनिया गांधी को सदन में माफी नहीं मांगती है तो उन पर कार्रवाई हो सकती है. गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ साफ कह दिया जिस तरह सोनिया गांधी ने नोकझोंक की उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी.