सन्नी मिश्रा -स्टेट हेड -CIN की रिपोर्ट /कहते है बिहार में सुशासन की सरकार है। जब से नीतीश कुमार की सरकार आई है। बिहार के लोगों के अच्छे दिन आ गए…लेकिन नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट जारी की है जो नीतीश सरकार के तमाम दावों को झूठा साबित कर रही है।नीति आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट में बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में गरीबी सबसे ज्यादा है।बिहार में 51% नागरिक गरीब हैं।हमारे साथ है बिहार कांग्रेस एससी विंग के प्रदेश प्रवक्ता आदित्य पासवान कहते हैं की आखिर इस चुनौती से निपटने का उपाय क्या है। कैसे हम बिहार के लोगों की गरीबी दूर कर सकते हैं.प्रवक्ता आदित्य पासवान कहते हैं बिहार में बेहतर तरीके से औद्योगिकरण होना चाहिए, भगवान की कृपा से बिहार में नदियों का जाल है. अगर हम बिहार को कृषि प्रधान बनाएं तो हम एक संप्रभु राज्य बन जाएंगे. आज तक बिहार में बेहतर किस से नित्य नहीं बनी. बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दावा करते हैं कि बिहार में उद्योग आ रहे हैं लेकिन जब तक राज्य सरकार इसकी समुचित व्यवस्था नहीं करेगी बेहतर तरीके से कैसे बिहार में कोई उद्योग लगा देगा. प्रवक्ता आदित्य पासवान कहते हैं एक बार आप बिहार के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में चले जाएं – बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खुल जाएगी.