प्रिया सिन्हा -मुंबई ब्यूरो / प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने के आरोप में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया,01हजार 34करोड़ रूपये घोटाले का आरोप.11करोड़ राउत दंपत्ति की संपत्ति हो चुकी है जप्त. प्रवर्तन निदेशालय ने रावत से इस मामले में 1 जुलाई को 10 घंटे तक पूछताछ की. उसके बाद प्रवर्तन निदेशालय को दो बार बुलाया लेकिन संसद सत्र का और बहाना बनाते हुए जांच में शामिल नहीं हुए. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ही सैफ अली कार्यों के साथ सुबह 7:00 बजे संजय रावत के घर पर पहुंचकर छापेमारी की. छापे के दौरान सांसद संजय रावत की आवाज पर बहुत बड़ी संख्या में शिवसैनिक एकत्रित होकर जांच एजेंसी का विरोध करने लगे हाथों में भगवा झंडे और बैनर लेकर ईडी के विरोध में नारेबाजी करते रहे. लेकिन प्रवर्तन निदेशालय को कान में जो भी नहीं रहेगा और अपना काम करती रही है और अंत में शिवसेना के सांसद संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया. शिवसेना सांसद संजय राउत का मुंबई की विशेष अदालत में आज पेश किया जाएगा जहां प्रवर्तन निदेशालय हिरासत मांगेगी. प्रवर्तन निदेशालय के दल रविवार को मांडू पिलाकर के राउत के बाद पहुंचा और वहां उनके घर की तलाशी भी ली थी.