प्रिया सिन्हा -दिल्ली से /” मन की बात” के 91वें संस्करण में बोले प्रधानमंत्री मोदी,”अमृत महोत्सव” जन आंदोलन का रूप ले रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रेलवे स्टेशनों का दौरा कर उनके महत्व को समझें. स्टेशन स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़ी रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में अनेक ऐसे स्टेशन है जो स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़े हैं अभी ने रेलवे स्टेशन के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारतीय प्रकृतिक चिकित्सा पत्तियों के योगदान का विस्तार से जिक्र किया और कहा कि उसने वैश्विक स्तर पर इसमें अहम भूमिका निभाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की कि भारतीय खिलौने खरीदें. प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी की 75 वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता मृत महोत्सव पर कहा कि जन आंदोलन का रूप ले रहा है. इसमें सभी क्षेत्र और समाज के हर वर्ग के लोग इसमें अलग-अलग कार्यक्रमों में जुड़ रहे हैं और हिस्सा ले रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा फैलाकर संदर्भों के हिसाब से और 2 से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाने का आग्रह किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में आजादी के आंदोलन में आहुति देने वाले योद्धाओं को नमन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने खुशी जताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है.