कौशलेन्द्र पाराशर -मुंबई -दिल्ली /सांसद संजय राउत प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- सेंट्रल एजेंसियों के कामकाज में सरकार का दखल नहीं. संजय रावत के गिरफ्तारी के विरोध में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में की नारेबाजी. मुंबई की विशेष अदालत में संशोधन मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर भेज दिया. प्रवर्तन निदेशालय ने संजय राउत को पूछताछ के लिए 8 दिन के रिमांड की मांग की थी. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पत्राचार मेरा वोट क्यों रविवार की रात को गिरफ्तार किया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि सांसद संजय रावत और उनका परिवार अपराध से अर्जित धन के प्रत्येक लाभार्थी हैं. हमने इनको तीन बार संबंध भेजा लेकिन आउट पेश नहीं हुए सबूतों से छेड़छाड़ की गई.वही संजय रावत के अधिवक्ता ने इस विषय को गलत बताया. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि रावत और उनके परिवार को चाल परियोजना मैं मित्र में हासिल 1करोड़ रुपए से अपराध में आय के रूप में प्राप्त हुए. प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि संजय राउत पर कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है. प्रवर्तन निदेशालय की बातों को सुनने के बाद जज ने संजय रावत को गुरुवार तक रिमांड पर भेज दिया.