निखिल भारद्वाज -दिल्ली ब्यूरो / लोकसभा में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा – सरकार ने करोड़ों परिवार का बजट बिगाड़ दिया. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कर और जीएसटी से सरकार के बजट को पूरा कर लिया होगा और खजाना में भर लिया होगा पर करोड़ो परिवार का बजट बिगाड़ दिया. सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से गरीबी बढ़ती जा रही है. सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि यूपीए के कार्यकाल में महंगाई नहीं रही. मोदी सरकार गरीब परिवारों की एकदम चिंता नहीं करते हैं.इस सरकार को सिर्फ अपना टैक्स भरने से मतलब है. मनीष तिवारी ने आंकड़ा देते हुए कहा कि 2008 से 2014 तक यूपी की सरकार थी तो 27 करोड लोग गरीबी रेखा के नीचे से ऊपर उठाया गया. जबकि मोदी सरकार आई तो 23करोड़ लोग फिर दोबारा गरीबी रेखा के नीचे चले गए. सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि देश में 77% धन 1% लोगों के पास है. अरबपति 100 से बढ़कर 142 हो गए जबकि गरीबों की संख्या बढ़ती जा रही है. सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि कोविड-19 कर अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा लेकिन इस एकमात्र कारण कोविड-19 नहीं हैं. सांसद मनीष तिवारी ने नोटबंदी पर भी सवाल उठाया. उन्होंने सरकार से पूछा कि बिना सोचे समझे नोट बंदी लागू कर दी थी इसके क्या फायदा हुआ देश को बताइए.