कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर सबसे पहले गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया,अगला सोमवार को होगा जनता दरबार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सड़क मार्ग से गंगा नदी का जायजा लिया और अगल बगल के गांव के लोगों से मिले. मुख्यमंत्री करुणानिधि पॉजिटिव आने के बाद पृथकआवास में चले गए थे. 8 दिनों तक में डॉक्टरों के सलाहकार अनुसरण करते रहे. अवधि के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर कोरोना कि जांच हुई. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार से सरकार का काम थी उसी से किसी तरह से मुख्यमंत्री निभाने लगे. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम 8 अगस्त को होगा. कैबिनेट सचिवालय विभाग ने बुधवार को इस संबंध में सभी जिला अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया. द्वितीय सोमवार होने के कारण शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण विभाग से जुड़ी समस्याएं मुख्यमंत्री के समक्ष फरियादी रखेंगे.