कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से विशेष रिपोर्ट /11 अक्टूबर को “राजद “को नया अध्यक्ष मिलेगा, प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव 21 सितंबर को किया जाएगा. उस दिन सभी राज्यों में राज्य परिषद की बैठक में राजकारणी के सदस्यों के लिए राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का चुनाव भी होगा. इसके लिए सभी राज्यों के राज्य निर्वाचन अधिकारी राष्ट्रीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी से सहमति लेकर समय का निर्धारण करेंगे. इसके बाद 11 अक्टूबर को राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने दी. राष्ट्रीय जनता दल के संगठन के चुनाव की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो जाएगी. इसके लिए 5 अगस्त को जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होगी. जिसमें 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी के निर्देशन 13 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली और कैंप कार्यालय पटना सहित राज्य कार्यालय में सभी सदस्यों की सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.