निखिल दुबे -हरिद्वार से / पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस “जड़ी-बूटी” दिवस के रूप में मनाया गया, स्वामी रामदेव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई. जन्म दिवस के मौके पर आचार्य बालकृष्ण द्वारा रचित 75 ग्रंथों और विभिन्न रोगों के उपचार के उपचार के लिये 51 नई औषधियों का लोकार्पण किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की. जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, किसी मंत्री सुबोध उनियाल और सुमित रामदेव से कई मंत्री और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आचार्य बालकृष्ण को पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा भेंट की. उत्तराखंड के राज्यपाल ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. आचार्य बालकृष्ण पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति भी हैं.