प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो / मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश केंद्र सरकार को कर दी. देश के मुख्य न्यायाधीश रमना ने अनुशंसा पत्र की प्रति व्यक्तिगत रूप से जस्टिस ललित को सौंपी. जस्टिस उदय उमेश ललित 26 अगस्त को अगले मुख्य न्यायाधीश का शपथ ले सकते हैं. 3 अगस्त 20:22 का मुख्य न्यायाधीश के सचिवालय को कानून और न्याय मंत्री किरण रिजू की ओर से पत्र भेजा नाम मांगा गया था . कानून मंत्री किरण रिजू ने अपने पत्र में जस्टिस रामना से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने का आग्रह किया था. पत्र का जवाब देते हुए देश के मुख्य न्यायाधीश रमना ने अपना उत्तराधिकारी का नाम स्पष्ट करते हुए पत्र कानून मंत्री किरण रिजिजू को भेज दिया.