सौरभ निगम की रिपोर्ट +सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक- सीआरपीएफ, मध्य सेक्टर की देशवासियों से अपील -13अगस्त से15 अगस्त 2022 तक ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, लिखा पत्र.मेरे प्रिय देशवासियों,आप सभी को सादर नमस्कार एवं जय हिंद।जैसा कि आप सभी को विदित है कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और भारत सरकार द्वारा हम सभी को इस पावन अवसर को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में 13 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक ’’हर घर तिरंगा’’ लगाने का पावन अभियान भारत सरकार द्वारा चलाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य है कि आम जनता के मन में देश भक्ति का भाव जगाया जाय तथा देश की आजादी के वीरों एवं देश को प्रगति के पथ अग्रसर रखने में दिन-रात एक कर अपना अप्रतिम योगदान देने वालों की महत्ता को वे बेहतर ढंग से समझ सकें। इसलिए हम सभी का यह दायित्व है कि हम अपने आस-पास के लोगों को इसके बारे में जागरूक करें तथा उन्हें अपने घर में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करें ताकि इस पावन अभियान के उद्देश्य की प्राप्ति सही मायनों में हो सके। इसी कड़ी के तहत मैं, सुनील कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, मध्य सेक्टर, लखनऊ आप सभी को इस पावन अभियान के बारे में जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु आप सभी से निवेदन करता हूं। मैं अब आप सभी के समक्ष ’’हर घर तिरंगा’’ के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी इस निवेदन के साथ प्रस्तुत करने जा रहा हूं कि आप इसे हृदय से आत्मसात कर दुगने उत्साह के साथ प्रत्येक जन तक पहुंचाएंगे और भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाने में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे। तिरंगा लगाने के संबंध में कुछ बातों का भी ध्याना रखा जाना है, जैसेः–1. राष्ट्रीय ध्वज, सूती/पालिस्टर/ऊनी/सिल्क/खादी कपड़े का हाथ से काता हुआ/हाथ से बुना हुआ अथवा मशीन से बनाया हुआ होगा।2. राष्ट्रीय ध्वज आयताकार (Rectangular) होगा तथा इसकी लंबाई और ऊंचाई का अनुपात 3:2 का होगा।3. जब राष्ट्रीय ध्वज को खुले में फहराया जाय तो जहां तक संभव हो सके इसे सूर्योदय से सूर्यास्त तक फहराया जाय।4. राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाय।5. कटा-फटा अथवा मैला एवं विकृत राष्ट्रीय ध्वज न फहराया जाय।6. राष्ट्रीय ध्वज को किसी अन्य झण्डे के साथ न लगाया जाय।7. ध्वज कोड के भाग-3 की धारा-9 के अन्तर्गत गणमान्य व्यक्तियों जैसे- माननीय राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपालों इत्यादि के वाहन के अलावा राष्ट्रीय ध्वज को किसी अन्य वाहन पर न लगाया जाय।8. राष्ट्रीय ध्वज के अगल-बगल अथवा उससे ऊपर किसी अन्य झण्डे को न लगाया जाय।उक्त अनुदेशो के अलावा मैं आप सभी से आगे विनती करता हूं कि:-1. आप सभी इस मुहिम में आगे आएं तथा स्वंय अपने घर और कार्यालय के भवनों पर तिरंगा तो फहराएं ही, इसके साथ ही अपने आस-पास या आपके यहां काम करने वालों को स्वंय तिरंगा खरीदकर दें तथा उन्हें देश की आजादी और इस मुहिम के पावन उद्देश्य के बारे में बताएं ताकि सभी प्रेरित होकर आपके सहयोग से इसमें अपना-अपना योगदान दें।2. यदि आप अधिक लोगों को तिरंगा खरीदकर नहीं दे सकते हैं तो भी आप सभी से यह सादर अनुरोध है कि आप अपना लक्ष्य बनाएं कि कम से कम आप 05 तिरंगा खरीदकर अपने आस-पास अवश्य देंगे।3. मैं आपको यह भी सूचित करना चाहूंगा कि आपके नजदीकी डाकघर में रू. 25/- का तिरंगा मिल रहा है जिसे आप खरीद सकते हैं।4. मैं कॉरपोरेट और व्यवसायी जगत से इस मुहिम में आगे आकर अपना योगदान देने की भी विनती करता हूं कि आप अपने माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को तिरंगा उपलब्ध करवाकर उनको इस अभियान में शामिल करें।5. मैं आप सभी से यह भी अपेक्षा और निवेदन करता हूं कि आपमें से जो ग्रामीण या दूर-दराज क्षेत्र से संबंध रखते हों तो आप अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को भी फोन के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित कर उन्हें भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करें।प्रत्येक व्यक्ति जो इस अभियान में शामिल है वो www.harghartiranga.com पर जाकर अपना फोटो अपलोड कर सकते हैं तथा नीचे दिए गए अनुसार हर घर तिरंगा प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैः-1.www.harghartiranga.com की वेबसाइट पर जाएं।2. अपना प्रोफाइल फोटो सेट करें।3. अपना नाम और मोबाइल नं. दर्ज करें। आप अपने गूगल एकाउन्ट से भी इसको कर सकते हैं।4.www.harghartiranga.com को अपनी लोकेशन की पहुंच की अनुमति दें।5. अपने लोकेशन पर फ्लैग पिन करें।6. सफलतापूर्वक पिन करने के बाद आपको एक प्रमाण पत्र मिलेगा जिसे आप डानलोड कर लें।