प्रिया सिन्हा *दिल्ली / राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने स्पष्ट कर दिया – सांसदों को आपराधिक केस में विशेषाधिकार प्राप्त नहीं. विपक्षी सदस्यों द्वारा राज्यसभा में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर उनके नेताओं को परेशान करने का मामला उठाया. राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक तरफ सदन चल रहे दूसरे तरफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सम्मान भेजा जा रहा है. शिवसेना के सदस्य और सांसद संजय रावत को भी परिवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. विपक्षी नेताओं के नहीं बस पर संज्ञान लेते हुए नायडू ने सदन में ऐसे मामलों पर कानूनी श्री और सदन के पूर्व में दी गई व्यवस्थाओं का उल्लेख किया. वेंकैया नायडू ने संसद सदस्यों को बताया कि सत्र के आरंभ होने या समिति की बैठक में शामिल होने के 40 दिन पहले और उसके समाप्त होने के 40 दिनों में किसी भी संसद सदस्य सिविल मामलों में गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. हालांकि अपराधिक मामले में संसद किस से आम नागरिक से अलग नहीं है. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि सांसदों के पास गिरफ्तार होने से बचने का विशेषाधिकार नहीं हैं.