प्रिया की रिपोर्ट /बीपीएससी पेपर लीक कांड में गिरफ्तार निलंबित डीएसपी रंजीत रजक के अररिया नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक स्थित ससुराल में आर्थिक अपराध इकाई की टीम छापेमारी कर रही। बता दे की बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी को डीएसपी के खिलाफ कई सबूत मिलते थे। जिनके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन फिर आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी टीम निलंबित डीएसपी पर शिकंजा कसा है।और उनके ससुराल पर में दबिश डाली है। जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी टीम महत्वपूर्ण कागजात की जांच पड़ताल की जा रही है।बता दे आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने गिरफ्तार निलंबित डीएसपी रंजित रजक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज किया था।जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद ,EOU की टीम उनके तीन ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। जिसमें अररिया,कटिहार और पटना में छापेमारी की गयी है। जानकारी के मुताबिक आर्थिक अपराध इकाई के अपने ही थाने में निलंबित डीएसपी रंजीत रजक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज की थी।