शिप्रा की रिपोर्ट -CIN ब्यूरो /शुक्रवार को टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में MSME-DFO पटना, MSME मंत्रालय, भारत सरकार और जंतु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 01 अगस्त से 05 अगस्त तक वस्तु और सेवा कर (जी.एस.टी.) अनुपालन प्रबंधन पर प्रबंधन विकास कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने की । उन्होंने प्रतिभागियों के बीच प्रमाण भी वितरित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में G.S.T. रिटर्न दाखिल करने के प्रति जागरूकता फैलेगी । MSME-DFO के सहायक निदेशक श्री संजीव आजाद विशिष्ट अतिथि के रूप मे कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्रों को अप्रत्यक्ष कर प्रणाली और कराधान जैसी उपयोगी जानकारियां दी गई है, ताकि वे समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों को G.S.T. के रिटर्न दाखिल करने हेतु प्रेरित कर सकेंगे । महाविद्यालय के दर्शन शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर श्यामल किशोर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के विषयों पर लोगों की जानकारियां काफी कम होती है, अतः नियमित अंतराल पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए । सहायक निदेशक MSME-DFO, पटना श्री रविकांत ने कहा कि प्रतिभागियों को विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा बड़े ही रोचक अंदाज में तथ्यों को रखा गया है ताकि उनमें विषय वस्तु की समझ व्यापक रूप से हो सके । इसका प्रमाण पत्र उनके अकादमिक उपलब्धि को बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आय का साधन भी मुहैया कराएगा । इस कार्यक्रम में छात्रों के साथ-साथ कई उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया । दोनों समूहों ने एक दूसरे के साथ आपसी संवाद कायम करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया ।इसके पूर्व अपने स्वागत भाषण में जंतु विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ज्योत्स्ना कुमारी ने कहा कि महाविद्यालय में आगे चलकर हम कौशल विकास से जुड़ अन्य कार्यक्रमों को भी आयोजित करने जा रहे हैं ताकि पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक और उपयोगी ज्ञान विद्यार्थियों को दी जा सके । पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, प्रख्यात संकाय ने जी.एस.टी. पर सिंहावलोकन, जी.एस.टी. के तहत प्रक्रिया पंजीकरण, इनपुट टैक्स क्रेडिट, जी.एस.टी. के लिए कंपोजिशन स्कीम, रिकॉर्ड रखरखाव, आपूर्ति का समय, जी.एस.टी. के तहत मूल्यांकन, रिवर्स चार्ज मैकेनिज्म, रिटर्न फाइलिंग जैसे विषयों पर व्याख्यान दिया । साथ ही आपूर्ति का स्थान, जी.एस.टी. के तहत ऑडिट, जी.एस.टी. में नवीनतम विकास और संशोधन, जी.एस.टी. के तहत रिफंड, ई-वे बिल आदि की भी जानकारी दी गई । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन जंतुविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ॰ ज्योत्स्ना कुमारी ने किया । कार्यक्रम में डॉ. श्यामल किशोर, कृष्णनंदन प्रसाद, डॉ. अबु बकर रिज़वी, डॉ. जावेद अख्तर खान, डॉ. विजय कुमार सिन्हा, डॉ. रूपम, डॉ. शिवम यादव, डॉ. हेमलता, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. मुकुंद कुमार, डॉ. नूतन, डॉ. नवेन्दु शेखर, डॉ. उषा किरण, डॉ. अंजलि प्रसाद, डॉ. दीपिका, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. सुशोभन पलाधि, डॉ. विनय भूषण, डॉ. शशिभूषण चौधरी, डॉ. तनुजा, श्री मनोज कुमार सिंह, श्री कुमार अमिताभ, श्री अंबरीश, श्री अवनीत, श्री श्याम बाबू शर्मा आदि उपस्थित थे । छात्रों में शिवम कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार, रोशनी परवीन, कुन्दन, अंकित, शिलपा, रितिका, कशिष, हर्षित, मनताषा आदि के साथ सभी महाविद्यालय के स्टाफ और छात्र गण उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जन्तु विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. सानंदा सिन्हा ने किया । कार्यक्रम का संयोजन MSME-DFO पटना के सहायक निदेशक श्री रविकांत ने किया ।प्रो. अबू बकर रिज़वी,मिडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना ने उपरोक्त जानकारी दी.