प्रिया सिन्हा -दिल्ली से विशेष रिपोर्ट / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को चुनाव जीतने पर बधाई दी. कामयाब वकील रहे हैं जगदीप धनखड़. जनता दल से राजनीति की शुरुआत की. 1989 में झुंझुनू से पहली बार सांसद बने. पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे. 2003 में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए. राजस्थान में जाटों को आरक्षण दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी जगदीप धनखड़ ने. वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा मैं हृदय से जगदीप धनखड़ जी को देश का 14 वां उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं. देश को आप के व्यापक अनुभव और कानूनों विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त होगा. वहीं विपक्ष के उम्मीदवार मार्गेट अल्वा ने धनखड़ को उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी . कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी भारत के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर जगदीप धनखड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी. भारतीय जनता पार्टी की रणनीति के अनुकूल है धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना. किसान जाट समुदाय को संदेश से सामाजिक समीकरण मजबूत होंगे लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को लाभ होगा. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई.