प्रिया सिन्हा -दिल्ली ब्यूरो /मुख्यमंत्रियों के साथ नीति आयोग की आयोजित बैठक में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस बावजूद संसाधनों की कमी होने पर हम लोगों ने चुनौती से मिलकर सभी राज्यों ने मुकाबला किया.कोरोना काल में हमारा संघवाद दुनिया के लिए मॉडल बन कर उभरा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव नीति आयोग की बैठक में नहीं हुए शामिल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से कहा कि कृषि पशुपालन खाद्य प्रसंस्करण में आधुनिकीकरण की वकालत की. धर्मेंद्र के घर हमेशा करते तो बस किसी क्षेत्र में अपने छोड़ दुनिया में अग्रणी भी बन सकता है. छत्तीसगढ़ राज्य ने सलाह दी कि राजस्व में कमी आई है उसे देखते हुए राज्यों को दी जाने वाली क्षति पूर्ति की अवधि 5 साल तक बढ़ा दी जाए. पंजाब सरकार ने सलाह दी कि किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने वाला कानून बनाया जाए. वही उड़ीसा ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं से जुड़े विवाद हल करने के लिए नीति आयोग लोकपाल की तरह काम करें. केरल सरकार ने कहा कि समवर्ती सूची में सूचीबद्ध विषयों पर कानून राज्यों के परामर्श से बनाया जाना चाहिए. उत्तराखंड सरकार ने कहा कि हिमालई राज्यों में उनके रूप विकास का मॉडल बनाए जाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने GST संग्रह को बढ़ाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की बात कही. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि जीएसटी संग्रह में काफी सुधार आया है लेकिन अभी भी संभावना बहुत ज्यादा है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि 3D अर्थात टूरिज्म- टेक्नोलॉजी -ट्रेड पर फोकस करने की जरूरत है.