नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव राजभवन पहुंचे, सरकार बनाने का दावा पेश किया । दोनों एक ही गाड़ी से राजभवन पहुंचे। दवा पेश करने के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों के सामने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आवास पर नीतीश कुमार को महागठबंधन का नेता चुन लिया गया। इस महागठबंधन में जदयू के अलावा राजद और कांग्रेस शामिल हैं।नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव लालू -राबड़ी देवी के घर से एक साथ राजभवन पहुचे ।पहले जाकर CM नीतीश राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस्तीफा देने के बाद नीतीश राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। इससे पहले जेडीयू की आज हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायकों और सांसदों ने सीएम नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन किया और कहा कि उनके साथ हैं।बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के द-एंड हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात कर इस्तीफा सौंप दिया है। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि एनडीए छोड़ने का फैसला पार्टी का है। अब आगे वे महागठबंधन की नई सरकार बनाएंगे। इसके पहले जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह तथा जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू के नए गठबंधन में जाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद नीतीश कुमार फिर तेजस्वी यादव के साथ राज्यपाल से महागठबंधन की नई सरकार बनाने के लिए जीतन राम माझी के समर्थन के बाद 164 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा।