कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / बिहार में आज से तेजस्वी -नीतीश की सरकार, 2:00 बजे होगा शपथग्रहण. बिहार में फिर एक बार महागठबंधन की सरकार. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की बढ़ाई करते हुए साफ साफ इशारा कर दिया कि 2024 में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे. तेजस्वी ने कहा कि सबसे अनुभवी मुख्यमंत्री हैं पूरे देश में बिहार के नीतीश कुमार. नहीं महा गठबंधन सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव राज्य में मजबूत होंगे. राज्य की सत्ता में वापसी का कर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. तेजस्वी के पास भी वक्त. नीतीश कुमार के बाद अगला मुख्यमंत्री होंगे तेजस्वी. महागठबंधन के बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुने जाने के बाद सभी दलों के निदान के बुवाई में तेजस्वी यादव लल्लन सिंह, जीतन राम माझी,अजीत शर्मा, महबूब आलम, सरवन कुमार,विजय चौधरी आदि राजभवन गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया था. बिहार के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम बिहार का विकास करते रहेंगे. राज्यपाल को 164 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी हम लोगों ने सौंप दी है. पार्टी के सांसद और विधायक व विधान परिषद सहित अन्य लोगों की राय लेकर हमने गठबंधन की सरकार बनाने का निर्णय किया है. समाज में जिस तरह से विवाद पैदा करने की कोशिश शुरू हो गई थी वह हमें अच्छा नहीं लग रहा था.