प्रिया सिन्हा -दिल्ली / प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 9 अगस्त क्रांति का प्रतीक, गरीबी और भ्रष्टाचार “भारत छोड़ो” का संकल्प लें. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन अगस्त क्रांति भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की सबसे बड़ी लड़ाई थी. जिसने ब्रिटिश शासन के नीव को हिला कर रख दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि समाजवादी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के उस कथन को भी साझा किया लोगों के बीच इसमें जयप्रकाश ने कहा कि 9 अगस्त हमारी राष्ट्रीय क्रांति का जीवंत प्रतीक बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर देश के स्वतंत्र संग्राम को मजबूती देने वाले सभी सेनानियों को मंगलवार को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर गंदगी गरीबी भ्रष्टाचार आतंकवाद जातिवाद और संप्रदाय से मुक्त नए भारत के निर्माण के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश के मिली आजादी को विभिन्न पहलुओं का उल्लेख किया गया है इस को याद करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बापू के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर स्वतंत्रता आंदोलन को मजबूती दी थी सेनानियों ने.